Sunday , November 24 2024

देहरादून : झाझरा रेंज के अन्तर्गत अटकफार्म बीट में एल आई सी,व वन विभाग की टीम द्वारा पौधारोपण कार्य किया गया

Hamarichoupal,04,08,2024

 

झाझरा रेंज अन्तर्गत अटकफार्म बीट में एल आई सी,व वन विभाग की टीम द्वारा पौधारोपण कार्य किया जिसमें एन जी ओ एवं अन्य संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें फल दार पौधे एवं औषधीय गुणों से भरपूर पौधे रोपित किए गए जैसे अर्जुन, आंवला, नासपती, जामुन, एवं शुद्ध हवा देने वाले वर्षों जैसे पिंपल,बरगद आदि पेड़ों को रोपित किया गया वन क्षेत्राधिकारी झाझरा ने बताया कि इस बार जितने पोंधे हमारे दुवारा रोपें एव लोगों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया है जिसमें अच्छा खासा लोकप्रियता दिखाई दे रही है मौके पर मौजूद अजय पंवार वन बीट अधिकारी, मुकेश कुमार वन दरोगा, सुभाष कुमार बीट सहायक , एवं राहुल सैनी बीट अधिकारी, गोविन्दा बीट अधिकारी मौजूद रहे

About admin

Check Also

नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धनसिह रावत

देहरादून 23 नवंबर 2024 इस बार भारत अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस की मेजबानी …