Thursday , November 21 2024

देहरादून : गुलदार की दो खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुलदार की दो खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में वन प्रभाग देवीधुरा इलाके में हुई। इस दौरान स्थानीय वन विभाग की टीम भी साथ ही।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर इस बाबत जानकारी दी। बताया कि चंपावत जिले के वन प्रभाग देवीधुरा में वन्यजीव तस्कर की सूचना मिली। इंस्पेक्टर एमपी सिंह की देखरेख में एसटीएफ व वन विभाग में तस्कर की तलाश शुरू की। इस दौरान आनंद गिरी उम्र तीस वर्ष निवासी सूनकोट सेलाखेत थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी से गुलदार की दो खाल मिली। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि बरामद खाल करीब दो से ढाई पहले मारे गए गुलदार की हैं। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उसने एक गुलदार का शिकार खुद किया। जबकि, दूसरे को किसी अन्य ने मारा था। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। एसएसपी एसटीएफ से बताया कि हाल में इससे पहले दो हाथी दांतों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए थे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …