हल्द्वानी(आरएनएस)। गत 28 जुलाई को हल्द्वानी में नाबालिग दिव्यांग छात्रा से हुई दुष्कर्म की घटना से महिलाओं में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में शुक्रवार को दो दर्जन महिला संगठनों की दर्जनों महिलाएं सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जुटीं और जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोपी नदीम को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए इस आशय का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। हल्द्वानी में टेंपो व ऑटो चालकों के सत्यापन की भी मांग उठाई। कहा पीड़िता को जल्द इंसाफ नहीं मिलने पर महिलाएं सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगीं।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …