रुड़की(आरएनएस)। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की गंगनहर पटरी से कलियर की ओर जा रहे युवक से तीन अप्रैल की रात को तीन युवकों ने तमंचे से आतंकित कर स्कूटी लूट ली। स्कूटी में एक मोबाइल भी रखा हुआ था। पीड़ित ने किसी तरह वहां से घर पहुंचकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। अगले दिन पीड़ित ने परिजनों के साथ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
रुड़की तमंचे के बल पर युवक से स्कूटी और मोबाइल लूटा
15