Thursday , November 21 2024

पेड़, पौधों की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी  

रुड़की(आरएनएस)।  मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि प्रकृति की गोद मे पलकर हम बड़े होते हैं। इसलिए हमें प्रकृति की रक्षा अपनी मां की भांति करनी चाहिए।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि वृक्ष, पर्यावरण संरक्षण मे सबसे अधिक भूमिका निभाते है। पेड़ पौधों की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्राचार्य डॉ. मनीषा सिंहल ने कहा यदि हमे प्राकृतिक सम्पदा एवं पर्यावरण को बचाना है तो जीवन मे हमे अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …