हल्द्वानी(आरएनएस)। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टीम ने उत्तराखंड एसटीएफ के साथ मिलकर वन तस्करों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त ऑपरेशन में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में हरिद्वार जिले के थाना श्यामपुर क्षेत्र में टीम ने दो अंतरराज्जीय वन तस्कर गौतम सिंह व चंदन सिंह को 1 हाथी का दांत जिसका वजन करीब 7 किलो है बरामद किया है। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही। टीम में एसटीएफ इंस्पेक्टर एमपी सिंह, अबुल कलाम, एसआई केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, यादवेन्द्र बाजवा, विद्या दत्त जोशी के साथ ही तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के रेंजर रुपनारायण गौतम, डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा पान सिंह मेहता, सुरेन्द्र सिंह, वन आरक्षी अजय कुमार, नीरज सिंह व श्यामपुर थाने के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा एसआई मनोज रावत आदि शामिल रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …