Friday , November 22 2024

ऋषिकेश : मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का शासन के खिलाफ प्रदर्शन  

ऋषिकेश(आरएनएस)। बीते माह रुद्रप्रयाग में हुई बस दुर्घटना के मामले में कर्मचारियों को निलंबित किए जाने से नाराज मिनिस्टीरियल कर्मचारियों का गुस्सा शनिवार को शासन के खिलाफ फूट पड़ा। एआरटीओ कार्यालय में दो घंटे कार्य बहिष्कार करने के बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए उन्होंने निलंबित कर्मचारियों को जल्द बहाल करने की मांग की। एआरटीओ में कार्यरत मिनिस्टीरियल कर्मचारी दीपक पांडेय ने कहा कि बीते 15 जून को रुद्रप्रयाग में एक बस दुर्घटना हुई थी, जिसमें शासन ने बिना सोचे-समझे और बिना जांच किए ही चार मिनिस्टीरियल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया, जिससे सभी मिनिस्टीरियल कर्मियों में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर बीते कुछ समय से सांकेतिक प्रदर्शन चल रहा था। इसी के तहत शनिवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। प्रदर्शन करने वालों में हरीश भद्री, सुरेश कोटनाला, पवन भट्ट, अनुप लिंगवाल, कमल प्रसाद गौड, शेखर सैनी, बरखा, सोनू राणा, मनीषा, रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …