Friday , November 22 2024

कारगिल युद्ध में वीर सपूतों ने दिया अदम्य साहस का परिचय

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।जनपद में कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। 6 ग्रेनेडियर्स के आर्मी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। आर्मी के जवानों द्वारा हवलदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीदों को सलामी दी गई। सैनिक कल्याण विभाग के सहयोग से 25 वीं वर्षगांठ कारगिल विजय दिवस आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी तथा विशिष्टि अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती एवं अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा सहित पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों ने शहीद वीर सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है। हमें अपने वीर जवानों की वीरता पर गर्व है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष राय सिंह रावत, किशन सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, आर्मी के मेजर निखिल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी कोठारी, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …