देहरादून(आरएनएस)। चंडीगढ़ रोड स्थित काला आम के घने जंगल में 17 जुलाई की रात 11 बजे रोते हुए मिले डेढ़ साल के बच्चे को सुरक्षित देहरादून के केदारपुरम स्थित शिशु निकेतन में रेस्क्यू किया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, राजकीय शिशु सदन व जिला प्रोबेशन अधिकारी उक्त बच्चे के माता पिता का पता लगाने को भरसक प्रयास कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की रात्रि करीब 11 बजे मंगूराम और संसार दास निवासी नोगली खाखरोला शिमला हिमाचल से पांवटा साहिब होते हुए देहरादून की ओर आ रहे थे, कि चंडीगढ़ रोड पर कालाआम के पास सड़क पर उन्हें एक छोटा बच्चा दिखा। जो बुरी तरह रो रहा था। उसके आसपास कोई नहीं था। उन्होंने दो घंटे तक वहीं मौके पर परिजनों का इंतजार किया, जब कोई नहीं आया तो उन्होंने उक्त अज्ञात बालक को उठा लिया और गूगल सर्च कर दून के बिंदाल पुल स्थित बाल वनिता आश्रम में ले आए। इसी दौरान बाल वनिता आश्रम संचालकों ने चाइल्ड लाइन को भी इसकी सूचना दे दी। चाइल्ड लाइन द्वारा उक्त बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से समिति के आदेश पर उसका मेडिकल करवाकर राजकीय शिशु सदन/बाल गृह केदारपुरम देहरादून में प्रवेश दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और लगातार उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि घटना के तीसरे दिन भी बच्चे के माता पिता का पता नहीं चला है। चंडीगढ़ रोड की उक्त लोकेशन के आसपास के थाना क्षेत्र में भी सूचना भिजवाई गई है व बच्चे का फोटो जारी किया गया है। उन्होंने अपील की है कि जो भी उक्त बच्चे को पहचानता हो वह तुरंत उनसे, राजकीय शिशु सदन/बाल गृह केदारपुरम देहरादून की अधीक्षिका सुनीता सिंह से संपर्क कर सकता है।
चंडीगढ़ रोड पर जंगल में रोते मिले बच्चे के माता पिता की तलाश
3
previous post