चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाईवे पर आज फिर सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर बुधवार दोपहर को एक बोलेरो टैक्सी पलट गई। सड़क हादसे के वक्त टैक्सी यात्रियों से भरी हुई थी। टैक्सी के पलटते ही यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकली। टैक्सी पलटने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी के निकट बुधवार तकरीबन 12.15 बजे एक बोलेरो मोड पर ऊपर की सडक से नीचे की सडक पर गिरकर पलट गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन में 8 से 10 लोग सवार बताए जा रहे है। जिसमें से गंभीर घायल 3 लोगों को जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। बाकी सामान्य घायल है। वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …