Friday , November 22 2024

हरिद्वार : रिश्वत प्रकरण में बीईओ खानपुर निलंबित

देहरादून(आरएनएस) हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में विजीलेंस की ओर से रिश्वत लेते हुए पकड़े गए खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश पर निलंबन के साथ ही आरोपी बीईओ को सीईओ कार्यालय अटैच कर दिया गया है। आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए सीईओ कार्यालय हरिद्वार में सम्बद्ध कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों को भी जांच के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पौड़ी के कोट ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राणाकोट में तैनात शिक्षक के वायरल वीडियो का भी शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पौड़ी को दिए। आरोपी शिक्षक को उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोट से सम्बद्ध कर दिया गया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में जुटी है। दूसरी ओर कुछ कर्मचारी विभाग की छवि धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों की अनैतिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। कहा कि दोनों प्रकरणों की जांच गम्भीरता से की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ताकि शिक्षा विभाग में भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …