Friday , November 22 2024

हरेला पर्व के मौके पर आमजन पूरी तरह जागरूक , जगह जगह लगाए गए फलदार पौधे

डोईवाला- हरेला पर्व को लेकर उद्यान विभाग पूरी तरह सक्रिय रहा। ओर पहले से ही आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की जागरूकता पूरी तरह रंग लाई। जिसकी एवज में जन प्रतिनिधियों व जनता में पौधे लगाए जाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। डोईवाला विकास खंड अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा हजारों फलदार पौधों का वितरण किया गया, साथ ही ब्लॉक परिसर में प्रशिक्षु आई एस अधिकारी गोरी प्रभाकर खंड विकास अधिकारी व उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान ने संयुक्त रूप से पौधारोपण भी किया।
इस दौरान उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान ने कहा कि पौधे लगाए जाने को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। उद्यान विभाग द्वारा हजारों फलदार पौधों का वितरण किया गया है। वहीं उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने के साथ उनका संरक्षण करने की भी आमजन से अपील की।
इस दौरान बीडियो उर्मिला बिष्ट, डीपियो नरेंद्र प्रताप नेगी, जेई अब्दुल शमद, उद्यान कर्मचारी पीपी रावत, अनुराग सिंह, रेखा, सुमित सिंधवाल, मनोज कांबोज, ताहिर अली आदि मोजूद रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …