हरिद्वार(आरएनएस)। हरकी पैड़ी के सामने हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस पलटने के बाद घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान 18 यात्रियों के एक्स रे किए गए थे। जिला अस्पताल के तकनीकि अधिकारी ओम बेदी ने बताया कि एक्स रे रिपोर्ट में 12 लोगों की अलग अलग जगह की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने बताया कि एक्स रे रिपोर्ट के अनुसार बस पलटने में घायल हुए 12 यात्रियों की पसली, रीड, कंधे और पैर की हडडी में फ्रेक्चर आया है। उन्होंने बताया कि एक यात्री के पैर में पहले से रॉड पड़ी हुई थी जो कि दुर्घटना के बाद मुड़ गयी और दूसरे स्थान से पैर ही हड्डी भी टूट गयी है।
Check Also
शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षकः डॉ. धन सिंह रावत
देहरादून, 03 दिसम्बर 2024 विद्यालयी शिक्षा विभाग में शीघ्र ही प्रवक्ता संवर्ग में 599 और …