Friday , November 22 2024

उत्तराखंड : शांतिपुरी में गौला नदी के भू-कटाव से गन्ना व पॉपुलर बहा

रुद्रपुर(आरएनएस)। शांतिपुरी में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जहां गोौला नदी उफान पर है। नदी के तेज भू-कटाव करने से किसानों का गन्ना व पॉपुलर लगातार बह रहे हैं।गौला नदी के तेज बहाव से शांतिपुरी नंबर चार चंद्रपुरी में मालती देवी, लक्षमण राम, शुभम पाल, नरी राम, खड़क राम, रमेश राम, गिरीश भट्ट व देवी दत्त जोशी आदि किसानों की गन्ना की फसल व पॉपुलर भू-कटाव की भेंट चढ़ रहे हैं। किसानों का कहना है कि नदी के भू-कटाव से उनकी डेढ़ से दो बीघा जमीनें बह गई हैं। इधर, शांतिपुरी नंबर तीन मुख्य लिंक मार्ग पर तेज बरसात से सोमवार सुबह भारी भरकम पेड़ सड़क पर आ गिरा। इससे वहां घंटों आवाजाही बंद रही और बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे हटाया गया।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …