अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद मुख्यालय सहित खत्याड़ी ग्रामसभा में बियर बार खुलने पर क्षेत्र की जनता मुखर हो गई है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने बियर बार के आगे खड़े होकर धरना-प्रदर्शन किया और सरकार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। खत्याड़ी क्षेत्र में बेस अस्पताल के पास लोअर माल रोड पर बार खोला गया है जिसके विरोध में स्थानीय क्षेत्र लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया और कहा कि बार बन्द नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से नगर में नशा तस्करी और बिक्री चरम पर है। नशे की गिरफ्त में आकर युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। एक तरफ सरकार नशा मुक्त उत्तराखंड की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर शराब के ठेके और बियर बार के लाइसेंस धड़ल्ले से बांटे जा रहे हैं। अब प्रशासन ने नगर की सबसे बड़ी ग्रामसभा खत्याड़ी के मुख मार्ग पर बार खोल दिया है। जो सरासर गलत है। चेतावनी दी कि अगर यहां बीयर बार बंद नहीं किया गया तो सभी एकजुट होकर आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। डीएम को ज्ञापन सौंपकर फैसला वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …