डोईवाला- केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विश्वकर्मा योजना हस्त कामगारों के लिए रामबाण साबित हो रही है। जिसमें सभी कामगार इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कर रहे हैं। योजना का लाभ गांव-गांव तक ओर जरूरत मंदों को मिल सके, इसके लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य भी अपने स्तर से योजना का लाभ दिलाने में जी जान से जुटे हैं। जिसके लिए ग्राम पंचायत मार्खम ग्रांट में लगातार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आये दिन सैकड़ों महिला पुरुष अपना पंजीकरण करा, स्वरोजगार को बढ़ाना चाहते हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान अमरजीत कौर व पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रम योजना, ई श्रम योजना ओर अब विश्वकर्मा योजना उन मजदूरों व हस्त कामगारों के लिए चलाई गई है, ताकि वह अपने आपको आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें। इसी लिए पूरी पंचायत के जरूरत मंद लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिये उनके सौजन्य से कैम्प लगाये जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को देहरादून के चक्कर नही काटने पड़ेंगे, ओर अपने ही वार्ड में लोग योजना का पंजीकरण कराकर आने वाले दिनों में योजना का लाभ ले सकेंगे।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि यह योजना उन हस्त कामगारों के लिए कारगर साबित होगी, जो कि अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, साथ ही जो लोग कार्य करने के इच्छुक है, ओर वह आर्थिक मजबूरी की वजह से टूल किट नही जुटा पाते, जिस वजह से वह अपने हुनर का इस्तेमाल नही कर पाते, ऐसे में सरकार विश्कर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत कामगारों को कुशल बनाने के लिए ट्रेनिंग देकर उन्हें टूल किट भी मुहैया कराएगी। साथ ही जो लोग अपने कारोबार को ओर भी बढाना चाहते हैं, उन्हें नामात्र ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराएगी। ऐसे में यह योजना मजदूरों को आगे बढाने में रामबाण साबित होगी।
इस दौरान भाजपा नेता मनोज काम्बोज, ग्राम पंचायत सदस्य मंजू नेगी, विनोद रौथाण, आशिया परवीन, फरमान अली, बसारत अली, देव सिंह, विजय काम्बोज ने भी इस योजना को किफायती बताते हुवे कैम्प में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …