Friday , November 22 2024

सिलेंडर से लदा ट्रक नदी में गिरा, 02 की मौत

अल्मोड़ा(आरएनएस)। जनपद के सेराघाट क्षेत्र में सिलेंडर से लदा एक ट्रक नदी में गिर गया। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर शाम एलपीजी सिलिंडर लेकर हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी-3110 अल्मोड़ा-सेराघाट सड़क में मंगलता से आगे टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। ट्रक में लदे सभी सिलेंडर खाई और नदी में बिखर गए। ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद धौलछीना थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर अचेत अवस्था में पड़े थे। आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है तथा परिचालक की पहचान दीपक दानू पुत्र चामू दानू, निवासी कर्मी, कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई और पंचायतनामा की कार्यवाही की गई। शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही चल रही है।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …