Wednesday , June 26 2024
Photo Taken In Srinagar, India

आग से सैकडों पेड़ और गोशाला जलकर राख

विकासनगर(आरएनएस)।कालसी ब्लॉक के सकनी गांव के जंगल में आग लगने से बांझ, देवदार,अखरोट के सैकड़ों पेडों के साथ ही एक गोशाला जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस वक्त आग लगी गोशाला में मवेशी नहीं थे, इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। पिछले डेढ़ महीने से लगातार जौनसार क्षेत्र के जंगलों में आग लगने से हजारों पेड़, जंगली जानवर आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कालसी ब्लॉक के सकनी गांव के जंगल में आग लगने से बांझ, देवदार, अखरोट के सैकड़ों पेड़ और एक गोशाला जलकर खाक हो गई। गांव से थोड़ी दूर जंगल में धुंआ दिखाई देने पर सकनी निवासी श्याम सिंह पंवार, धरमदास, रूपलाल, मोहन लाल, गेमा आदि ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सकनी निवासी धरमदास की गोशाला पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त गोशाला में कोई मेवशी नहीं था। धरमदास ने बताया कि उनकी गोशाला जलकर राख हो चुकी है। साथ ही आसपास लगे अखरोट, सेब के छोटे पौधे भी जल गए है। जंगल में देवदार सहित बांझ के कई वृक्ष जल चुके है। इससे पूर्व पांच दिन पहले भी सकनी से कुछ दूर आगजनी में सकनी निवासी कलम सिंह नेगी की अदरक की फसल जल गई थी।

About admin

Check Also

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की  

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह …