Wednesday , June 26 2024

भीषण गर्मी के बावजूद जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में दिया धरना

अल्मोड़ा(आरएनएस)। पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना जारी है। मंगलवार को संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। भीषण गर्मी होने के बावजूद सर्वदलीय संघर्ष समिति ने भरी दुपहरी में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। धरना स्थल पर समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि लंबे समय से विभिन्न संगठन डीडीए समाप्ति को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक सरकार के इस तानाशाही रवैये के खिलाफ संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां धरना प्रदर्शन में हेम चंद्र तिवारी, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, आनंद सिंह बगड़वाल, प्रताप सिंह सत्याल, शहाबुद्दीन, रोबिन मनोज भंडारी समेत अन्य मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की  

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह …