रिषिकेष। डोईवाला क्षेत्र के जौलीग्रांट में चंदन के पेड़ों की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्करों का वीडियो क्षेत्र के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
जौलीग्रांट में शनिवार रात चंदन तस्करों ने चंदन प्रजाति के हरे पेड़ों पर आरी चला दी। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उठे, तो चंदन तस्कर भाग खड़े हुए। लेकिन तब तक वह दो हरे पेड़ों को काटकर गिराने में कामयाब रहे। तस्करों के भागने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जौलीग्रांट निवासी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उन्होंने अपने घर के पास कुछ चंदन प्रजाति के पेड़ लगाए हुए हैं। यह घटना शनिवार रात करीब दो-तीन बजे की है। पेड़ गिरने की आवाज आई तो उन्होंने उठकर देखा। आहट सुनते ही तस्कर भाग गए। तस्करों द्वारा दो हरे पेड़ों को काटकर गिराया गया है। साथ ही कई पेड़ों पर आरी चलाई गई है। उनके पड़ोसी छत पर सोए हुए थे, जब सब जागे तो तस्कर कटा हुआ माल छोड़कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह चंदन के पेड़ करीब 10-12 साल पुराने हैं। जोकि करीब 2 से 3 फीट गोलाई के हैं। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी है।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …