रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर(आरएनएस)। नीट में धांधली एवं टॉल टैक्स और दूध के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मंगलवार को डीडी चौक पर एकत्र हुए। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ चुका है। महानगर अध्यक्ष ने कहा नीट में हुई धांधली की सीबीआई जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। महानगर अध्यक्ष ने चुनाव खत्म होते ही टॉल टैक्स और दूध के दाम बढाये जाने पर भी केन्द्र सरकार को आढ़े हाथों लिया। इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, कांग्रेस नगर महामंत्राी सुनील आर्य, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, रामकृष्ण सैनी, अजीज खान, अबरार, मोहन कुमार, उमा सरकार, भूपेश सोनी, बेबी सिकदर, आसिम पाशा, राधेश्याम बंसल, खगोपति विश्वास, राजीव विश्वास, संजय आइस, अनिल साहनी, छत्रपाल, ओमप्रकाश, इरशाद अहमद, उमर खान, नारायण घोष, अरविंद मामू, लाला भाई, मनोज कुमार, संजय कुमार, संजीव राठौर, लखविंदर सिंह बेदी, रोहित चौहान रिक्की गुप्ता आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
नीट में धांधली और महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
4
previous post