13,12,2021,Hamari Choupal
सेलाकुई क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक और महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बीते दो दिसंबर से घर से लापता अरमान का शव पांच नवम्बर को रायवाला पुल के नीचे झाडियों से बरामद किया था। मामले में पुलिस ने मुशील अली और उसकी प्रेमिका किरन साहनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मुशील ने कबूल किया कि प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने अरमान के साथ अपनी दूसरी पत्नी बबली बानो की भी गला दबाकर हत्या की है।
जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। इस बीच पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के मुताबिक दूहरादून से हरिद्वार के बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मुशील की गाड़ी में किरन साहनी के साथ एक अन्य महिला को बैठा हुआ पाया। जिसके बाद शनिवार को न्यायालय ने दोनों की रिमांड सोमवार तक के लिए बढ़ा दी थी। सख्ती से पूछताछ में मुशील ने बताया कि अरमान की हत्या के बाद उसने देहरादून में कमरा दिलाने में मदद करने वाली काजल उर्फ काकुली खान पत्नी नारायण खान निवासी जिला नोदिया पश्चिम बंगाल हाल आईटी पार्क को घर बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। जिसके बाद तीनों ने अरमान के शव को टबेरा कार में रखकर रायवाला के जंगल में फेंक दिया था। साथ ही काजल को हरिद्वार में छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी काजल की सीडीआर मोबाइल फोन की लोकेशन निकाल कर आईटीपार्क से गिरफ्तार कर लिया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि काजल को सेामवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।