Thursday , November 21 2024

नईदिल्ली : 220 के ऊपर जाते ही कांग्रेस खेमे में हलचल, प्रियंका के घर राहुल-सोनिया की बड़ी बैठक

नईदिल्ली,04 जून (आरएनएस)। चार घंटे की काउंटिंग शुरू होने के बाद 12 बजे तक लोकसभा चुनाव के तस्वीर साफ हो गई है. 400 पार का नारा देने वाली भाजपा, सहयोगी दलों के साथ 300 के आसपास सिमटती दिख रही है.. वहीं, कांग्रेस की इंडिया गठबंधन ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. 12 बजे तक इंडिया गठबंधन 226 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ ही, इंडिया गठबंधन में हलचल तेज हो गई है. शुरुआती रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसके बाद सोनिया गांधी बेटी प्रियंका गांधी से मिलने पहुंची है. यहां राहुल गांधी भी मौजूद हैं.
अधिकतर एग्जिट पोल को गलत साबित करते हुए, कांग्रेस की इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भल ही पार्टी सत्ता में नहीं आ रही है, लेकिन उनके प्रदर्शन से पार्टी के नेता काफी खुश हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जी न्यूज से कहा कि पिक्चर अभी बाकी है. 1-2 घंटे में तस्वीर और साफ हो जाएगी. हमें अभी भी भरोसा है कि हम 295 पर जाकर रुकेंगे.
पवन खेड़ा ने कहा कि इस बार बीजेपी इसे नैतिक जीत मान ले, लेकिन चुनाव में तो हम ही जीत रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से अच्छी खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों को आभास हो रहा था कि संविधान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और उन लोगों ने इस खतरे का डटकर सामना कर रहे हैं.
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से पूरे देश में आगे जा रही है, हम पहले से कह रहे हैं कि कांग्रेस अगर 100 का आंकड़ा पार कर लिया, तो सोचो इंडिया गठबंधन जीत गया. इस बार कांग्रेस पार्टी 150 लोकसभा सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकती है. अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, तो प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी का ही होगा. देश की यह इच्छा है कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करें.
सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि अभी दौड़ शुरुआती चरण में है. इंडिया ब्लॉक ने शुरुआती चरणों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह केवल शुरुआत है… एग्जिट पोल और शुरुआती तस्वीर जो पहले दिखाया गया था वह 100त्न फेल हो रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में बीजेपी की हालत बहुत खराब है. और यह पहला चुनाव है, जो मेरे लिए बहुत अहमियत रखता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए बीजेपी ने कड़ी मेहतन की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं ने बहुत कोशिश की, लेकिन वो देश के लोगों को कम्युनलाइस नहीं कर पाए. इस चुनाव में मंहगाई, बेरोजगारी और देश की आर्थिक स्थिति का मुद्दा बना, जबकि राम मंदिर, तीन तलाक, 370 इश्यू नहीं बन पाया. वहीं, जेडीयू सहित अन्य पार्टी से संपर्क की बात पर राशिद अल्वी बोले कि पार्टी को जरूर बात करनी चाहिए. हम हर हाल में बीजेपी को हराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश को बर्बाद नहीं होने देंगे, हम संविधान का मजाक नहीं बनाने देंगे.

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …