देहरादून,(हमारी चौपाल ) उत्तराखंड राज्य खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट के देहरादून आगमन पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। मंगलवार सांय लगभग 5 बजे हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उनके सम्मान में भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों समर्थकों ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरे माहौल में “पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद” और “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के गगनचुंबी नारे गूंज उठे।
भव्य सम्मान समारोह में उमड़ी भीड़
इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। चारों ओर उल्लास और जोश का माहौल था। हेमराज बिष्ट के स्वागत में फूल मालाओं से सजी भव्य झांकी निकाली गई और होटल परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया।
हेमराज बिष्ट ने जताया आभार
अपने संक्षिप्त संबोधन में हेमराज बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मैं प्रधानमंत्री जी की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति को आगे बढ़ाने और उत्तराखंड में खेलों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”
युवाओं को पार्टी से जोड़ने में निभाई अहम भूमिका
हेमराज बिष्ट पूर्व में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे बड़े संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से जुड़े रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर पर युवाओं के बीच सक्रिय रहकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं। उनके इस योगदान की बदौलत युवा शक्ति भाजपा से जुड़ी और संगठन को मजबूती मिली।
वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा देहरादून देवेंद्र बिष्ट, सूरज रावल, दयाल बिष्ट, सागर तोमर, सुधांशु तिवारी, आदर्श वर्मा, शिवम् शर्मा और राहुल बिष्ट समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद थे। बलदेव चंद्र भट्ट, हरीश सावंत, अमित ब्राक्टा, हंसा धामी और अनीता भट्ट समेत समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।
मीडिया का व्यापक कवरेज
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन को कवर किया। स्वागत समारोह का संचालन बलदेव चंद बिष्ट ने किया और उन्होंने मंच संचालन की शानदार भूमिका निभाई।
हेमराज बिष्ट के स्वागत समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड में भाजपा के प्रति जनसमर्थन निरंतर मजबूत हो रहा है और पार्टी की नीतियों को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है।