Saturday , June 29 2024

चारों धामों में मंदिर परिसर के 200 मीटर में मोबाइल पर बैन

देहरादून(आरएनएस)। चारों धामों में मंदिर परिसर के 200 मीटर की सीमा में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। धामों में रील बना कर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ऐसे में धामों में अब श्रद्धालु न मोबाइल का इस्तेमाल कर पाएंगे और न ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए रील बना पाएंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को निर्देश जारी करते हुए पुलिस को सख्ती के साथ आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि चारों धामों में इस बार पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है। इस बढ़ती भीड़ के कारण धामों में दिक्कतें न हों, इसके लिए धामों में भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। धामों में मंदिर परिसर में मोबाइल से फोटो खींचने, विडियो बनाने में श्रद्धालु काफी समय लगा रहे हैं। इसके कारण धाम के आस पास अनावश्यक भीड़ हो रही है। कहा कि इसी भीड़ को नियंत्रित करने को धामों की 200 मीटर की सीमा में किसी भी तरह के मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। धामों में आकर रील बना कर लोग गलत संदेश दे रहे हैं। ये एक तरह का जुर्म है। ऐसा करने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यात्रा के लिए जाने वाले आस्था, श्रद्धा के साथ आते हैं। जो लोग रील बना रहे हैं, उससे साफ है कि वो श्रद्धा, आस्था से नहीं आ रहे हैं। बल्कि सिर्फ घूमने और रील बनाने आ रहे हैं। इनके कारण श्रद्धा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी खड़ी की जा रही है। किसी की भी आस्था को ठेस न पहुंचे। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। रील बना कर पूरी व्यवस्था को प्रभावित करने के साथ ही भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

About admin

Check Also

हरिद्वार में बलात्कार सहित अन्य मामलों को लेकर जलाया भाजपा सरकार का पुतला

पिथौरागढ़(आरएनएस)। भाजपा सरकार में बलात्कार के बढ़ते मामलों,चोरी-डकैती सहित अन्य मामलों को लेकर कांग्रेस ने …