देहरादून(आरएनएस)। यदि आप चारधाम यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करा लें। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार चारधाम में बुजुर्गों के साथ ही युवाओं को भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है। विदित है कि शुक्रवार से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन चारधाम के मौसम और विकट परिस्थितियों की वजह से कई लोगों का स्वास्थ्य खराब होने का भी खतरा रहता है। ऐसे में विशेषज्ञ यात्रा से पहले स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह देते हैं। राज्य सरकार की ओर से भी यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाजयरी जारी की गई है। इसके अनुसार यात्रा पर आने से पहले स्वास्थ्य की जांच जरूरी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर 31 स्थानों पर हेल्थ स्क्रीनिंग सेंटर भी बनाए हैं जहां पर स्वास्थ्य की जांच कराई जा सकती है। खासकर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है ताकि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा सके।
दो साल में कुल 585 तीर्थ यात्रियों की मौत
चारधाम में पिछले दो सालों के दौरान कुल 585 तीर्थ यात्रियों की मौत हुई है। इसमें से चालीस साल से कम उम्र के करीब 70 युवक भी शामिल हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ नारायण जीत के अनुसार चारधाम यात्रा के दौरान बुजुर्ग हो या युवा सभी को स्वास्थ्य का ध्यान रखने और परीक्षण कराने की जरूरत है।
यह सावधानी रखनी जरूरी
-हार्ट या सांस संबंधी कोई दिक्कत है तो चारधाम यात्रा न करें
-पूछताछ के दौरान कोई बीमारी न छिपाएं
-यात्रा मार्ग पर तेजी से न चलें
-एक ही दिन में धाम की पूरी यात्रा न प्लान करें
-कोई दवाई चल रही है तो उसे किसी भी कीमत पर न छोड़े
-हाल ही में किसी बीमारी से उबरे हैं तो यात्रा न करें
-यात्रा के दौरान जरा सा भी दिक्कत हो तो आगे न बढ़ें हेल्थ पोस्ट पर जाएं ।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …