Friday , November 22 2024

चेहरे के इस हिस्से पर निकल रहे हैं दाने तो हल्के में न लें, जानें कारण और इलाज

चेहरे के कुछ हिस्से यानी गाल और माथे पर अगर एक्ने निकल रहा है तो सावधान हो जाइए. इस तरह के दानों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह खराब सेहत का इशारा भी हो सकता है, इसलिए तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए. इसे लेकर एबीपी लाइव ने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आशीष गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि गाल पर या सिर्फ हेयर लाइन पर एक्ने निकलना गंभीर भी हो सकता है. इसे सिर्फ दाना समझने की भूल हानिकारक बन सकती है. जानिए ऐसा क्यों होता है…
हेयरलाइन पर एक्ने निकलना
बाल और चेहरे की लाइन पर एक्ने निकलने का कारण हेयर प्रोडक्ट्स भी हो सकता है, जो नेचुरल ऑयल को हेयर फॉलिकल्स में बनाकर रखते हैं. हेयरलाइन पर अगर अक्सर ही पिंपल निकलते हैं तो अपने हेयर प्रोडक्ट को बदल लेना चाहिए.
गाल पर एक्ने निकलना
अगर गाल पर एक्ने निकल रहा है तो इसका कारण हार्मोंस या ऑयली फेस नहीं बल्कि गंदे फोन स्क्रीन या गंदे तकिए हो सकते हैं. जब फोन को कान में लगाते हैं तो स्क्रीन पर चिकके बैक्टीरिया गालों पर चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से दाने निकलने लगते हैं. फिर चेहरे को छूने या गंदे पिलो कवर के कारण गाल पर एक्ने निकलता है.
जॉलाइन चिन पर एक्ने निकलना
जॉलाइन या चिन पर अगर हमेशा पिंपल्स निकलते हैं तो इसका कारण हार्मोंस में बदलाव होना भी हो सकता है. एंडोक्राइन सिस्टम में गड़बड़ी के कारण एड्रोजेंस हार्मोन का उत्पादन होता है, जिससे ऑयल ग्लैंड्स बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं और पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं. पीरियड्स के पहले ये हार्मोंस ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. डाइट को संतुलित करके ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है.
नाक और फोरहेड
अगर चेहरे के फोरहेड और नाक पर मुंहासे निकल रहे हैं तो इसका एक कारण स्ट्रेस भी हो सकता है. इसका कारण चेहरे पर ऑयल उत्पादन बढ़ जाता है. एक स्टडी के अनुसार, ऐसे लोग जो सुबह थके हुए उठते हैं, उनके माथे पर ए्क्ने निकलने की ज्यादा आशंका होती है.

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …