Friday , November 22 2024

प्रमुख वन संरक्षक ने क्रुस्टेशनों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

नई टिहरी(आरएनएस)। अपर वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार और भागीरथी वृत के वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने शुक्रवार को वनाग्नि रोकथाम को लेकर प्रधानों और सरपंचों से मुलाकात कर वनाग्नि रोकथाम में सहयोग की अपील की। मौके पर उन्होंने क्रू स्टेशनों और मास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। शुक्रवार को अपर प्रमुख वन संरक्षक नरेश कुमार और वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा ने जनपद टिहरी में आग नियंत्रण को गजा, डायजर और रानीचौरी क्रू स्टेशनों के साथ नई टिहरी मुख्यालय पर अवस्थित मास्टर कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर इन्हें ओर एक्टिव करने के निर्देश डीएफओ पुनीत तोमर और जीवन को दिए। क्रू स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान इन वनाधिकारियों वे अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आग बुझाने वाले वन कार्मिकों को मास्क के सादी वर्दी और अन्य जरूरत के हिसाब से मुहैया करवाने के निर्देश दिए। अग्नि शमन उपकरणों को भरपूर उपयोग आग बुझाने में उपयोग करने के निर्देश कार्मिकों को दिए। कहा कि आग बुझाने में संसाधनों की कमी को हरहाल में पूरा किया जायेगा। गजा, रानीचौरी व डायजर क्रूस्टेशनों का निरीक्षण करने के दौरान वनाधिकारियों ने स्थानीय प्रधानों और सरपंचों से आग बुझाने में पूर्ण सहयोग करने की अपील की। वहीं आग लगाने वालों की गुप्त सूचना देने व आग की रोकथाम अहम भूमिका निभाने को कहा। इस मौके पर डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, डीएफओ नरेंद्रनगर जीवन, रेंज अधिकारी आशीष डिमरी, रेंज अधिकारी विवेक जोशी, आजम खान, लक्ष्मण सजवाण आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …