देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम आज 30 अप्रैल 2024 को जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड कार्यालय में शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सत्र 2023-24 में हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल 89 फीसदी रहा है। वहीं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 78.97% तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 85.96% रहा। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी ने हाईस्कूल में 100 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है। उन्हें 500 में से 500 अंक मिले हैं। जबकि इंटर में पीयूष खोलिया ने टॉप किया है। उत्तरखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए यहां उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है जिसमें आसानी से अपना रिजल्ट पा सकते हैं। आगे देखिए रिजल्ट और इंटर में टॉप-10 स्थान पर आने वाले छात्रों की लिस्ट-
1-पीयूष खोलिया -488/500-विवेकानंद आई.सी. रानीधारा रोड अल्मोडा
2-कंचन जोशी- 488/500-एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्दवानी नैनीताल
3-अंशुल नेगी -485/500- एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
4-हरीश चन्द्र बिजल्वाण -480/500 एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून
5-आयुष अवस्थी – 480/500-गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी उत्तरकाशी
6-अभय उपाध्याय – 479/500- खोलिया विवेकानन्द आई सी गरूर बागेश्वर
7-सोनाली यादव – 478/500- तुलाराम राजाराम एस वी एम आई सी काशीपुर यूएस नगर
8-अभिषेक – 477/500- लता बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज शिशौन रुद्रप्रयाग
9-साक्षी -476/500- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर यूएस नगर
10-नितिन पोखरियाल – 475/500-लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप गर्ल्स आईसी लालढांग हरिद्वार
11-दिव्यांशी उपाध्याय- 475/500- एस.वी.एम.आई.सी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून
12-अंशिका नेगी – 475/500- एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
13-जलज सिंह बिष्ट – 475/500-विवेकानंद आई.सी. रानीधारा रोड अल्मोडा
14-आयुषी भट्ट – 475/500- चिल्ड्रेन्स एकेडमी एसआर सेकेंडरी स्कूल हल्दुचौड़ नैनीताल
15-सुमनजीत कौर – 475/500- श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर यूएस नगर
16-आनंद चंद नौटियाल – 474/500- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार
17-ऋषभ सिंह – 474/500- जी.आई.सी चोपता रुद्रप्रयाग
18-रोहित – 474/500-एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
19-ज़किया – 473/500- आर.एन.आई इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार
20-सिमरन कौर रैना – 473/500- सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून
21-सीता नेगी – 473/500-बी.सी.निर्मोही जी.आई.सी सबधरखाल, पौडी गढ़वाल
22-हिमांशु मिश्रा – 473/500-राजकीय इंटर कॉलेज भिंगराड़ा चंपावत
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …