देहरादून, 01 अप्रैल 2025(हमारी चौपाल )
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने सोमवार को सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन एलयूसीसी घोटाले, स्कूलों में बेतहाशा फीस वृद्धि और कुट्टू के आटे में मिलावट को लेकर किया गया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
एलयूसीसी घोटाले पर सरकार को घेरा
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने एलयूसीसी घोटाले को देवभूमि के लिए कलंक करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी’ में हजारों निवेशकों ने अपना पैसा लगाया था, क्योंकि यह सोसायटी भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। लेकिन अब जब निवेशकों को उनके पैसे वापस चाहिए, तो सोसायटी ने अपना पोर्टल बंद कर दिया है और सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि जनता को ठगने के लिए यह योजना बनाई गई थी।
रौतेला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘भाजपा सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले इन संस्थानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह सरकार की नाकामी को दर्शाता है।’ उन्होंने मांग की कि सरकार इस मामले में दखल देकर निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस दिलाने की व्यवस्था करे। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे का समाधान जल्द नहीं हुआ तो महिला कांग्रेस पूरे राज्य में उग्र आंदोलन करेगी।
कुट्टू के आटे में मिलावट से लोगों की सेहत पर संकट
ज्योति रौतेला ने हाल ही में कुट्टू के आटे में मिलावट से बीमार हुए लोगों की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी खाद्य सामग्री में मिलावट के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सरकार जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है।’
रौतेला ने मांग की कि सरकार इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए सख्त नियम लागू किए जाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे रहेगी तो महिला कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
स्कूलों में फीस वृद्धि पर जताई कड़ी नाराजगी
महिला कांग्रेस ने स्कूलों में हो रही बेतहाशा फीस वृद्धि और महंगी किताबों को लेकर भी सरकार को घेरा। ज्योति रौतेला ने कहा कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है और अब शिक्षा को भी महंगा बनाकर आम जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘आखिर गरीब और बेरोजगार माता-पिता अपने बच्चों की इतनी बढ़ी हुई फीस कैसे भरेंगे?’
उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन और बुकसेलर मिलकर शिक्षा को व्यापार बना रहे हैं। स्कूलों ने अपने चहेते बुकसेलर्स को बढ़ी हुई कीमतों पर कॉपी-किताबें बेचने की अनुमति दे दी है और उनसे मोटा कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार और स्कूल प्रबंधन एक साथ मिलकर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। महिला कांग्रेस ने मांग की कि सरकार इस फीस वृद्धि को तुरंत रोके और शिक्षा को आम जनता की पहुंच में बनाए।
सैकड़ों महिलाओं की भागीदारी, सरकार को दी चेतावनी
इस जबरदस्त प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, शोभा बडोनी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, भावना, देवेंद्र कौर, लीला देवी, मंजीत, शकुंतला पुंडीर, रेखा डिंगरा सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। सभी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और इन गंभीर मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग की।
महिला कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि इन मुद्दों पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो पूरे राज्य में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए महिला कांग्रेस हर संभव प्रयास करेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।