ऋषिकेश(आरएनएस)। चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां भगवती के चौथे स्वरूप चंद्रघंटा की आराधना की गई। नगर और समीपवर्ती क्षेत्रों के मंदिरों में माता के दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ रही। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने जीवन में सफलता की कामना की। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में नवरात्र धूमधाम से मनाई जा रही है। मंगलवार को नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं ने माता के चौथे स्वरूप और सफलता प्रदान करने वाली माता चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की। चंद्रेश्वर नगर चौक स्थित दुर्गा मंदिर, त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर, शीशमझाड़ी स्थित कात्यायनी मंदिर, दून मार्ग स्थित मनीच्छा देवी मंदिर, दून रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर, नरेंद्रनगर मार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। सुबह से शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मां कात्यायनी मंदिर के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने कहा कि नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप देवी चंद्रघंटा की आराधना की गई। माता के एक हाथ में कमण्डल और एक में जप करने के लिए माला है। वह प्रत्येक काम में सफलता प्रदान करती हैं।
जीवन में सफलता के लिए मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की
1