अल्मोड़ा(आरएनएस)। अल्मोड़ा में लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को राज्य की सभी पांच सीटों के लिए मतदान हुआ। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सीट पर भी लोगों ने जोश के साथ मतदान किया। अल्मोड़ा जनपद में भी भी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। करीब एक महीने तक लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सबको सुनने के बाद आज मतदाता की बारी थी। अल्मोड़ा जनपद में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। चुनाव के दौरान अल्मोड़ा पुलिस मुस्तैदी के साथ अतैनात थी, साथ ही मतदान करने आ रहे बुजुर्ग, दिव्यांग जनों की पोलिंग बूथ तक आने में मदद की। जनपद में कई बूथों पर बुजुर्ग मतदाता डोली से पहुंचे। लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 के लिए अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 07 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। यहाँ भाजपा के उम्मीदवार अजय टम्टा, कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा, बसपा उम्मीदवार नारायण राम, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी किरन आर्या, बहुजन मुक्ति पार्टी के ज्योति प्रकाश टम्टा, निर्दलीय उम्मीदवार अर्जुन प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार प्रमोद कुमार चुनाव मैदान में थे। शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने अपने बूथों में मतदान किया। लोकसभा चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने देश के विकास, रोजगार, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। यहाँ मतदान में कई नवविवाहित दूल्हा दुल्हनों ने शादी के लिबास में वोटिंग की तो कहीं जिनकी चुनाव के दिन शादी थी उन्होंने भी मतदान किया। कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाता भी सहारा लेकर मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। जनपद के जिलाधिकारी विनीत तोमर और एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया और उन्होंने जनपद के अल्मोड़ा, सोमेश्वर के विभिन्न बूथों का निरिक्षण कर मतदान संचालन का जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक सत्यप्रकाश एवं व्यय प्रेक्षक अंकिता पांडे ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। वेब कास्टिंग के जरिये निर्वाचन कंट्रोल रूम से बूथों पर नजर राखी जा रही थी। जनपद में सुबह 07 बजे से 09 बजे तक 10.50 फ़ीसदी, 11 बजे तक 23.85 फ़ीसदी, अपराह्न 01 बजे तक 32.73 फीसद, 03 बजे तक 37.89 फ़ीसदी मतदान हुआ।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …