विकासनगर(आरएनएस)।जौनसार क्षेत्र में शनिवार को फुलियात के साथ बिस्सू पर्व की शुरुआत हुई। क्षेत्रवासियों ने अपने इष्टदेव को बुरांश के फूल अर्पित कर उनकी आराधना की। हर गांव के मंदिर में लोकनृत्य और देवगीत गाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने गांव के हर एक घर पर बुरांश के फूल लगाए। जौनसार बावर में बिस्सू पर्व के आगमन से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। चालदा मंदिर दसऊ में धूमधाम से फुलियात मनाने के बाद शनिवार सुबह संक्रांति की फुलियात के साथ हर गांव में पर्व का जश्न शुरू हो गया है। सुबह स्नान ध्यान के बाद पंचायती आंगन में एकत्रित हुए ग्रामीण ढोल बाजों के साथ जंगल में पहुंचे। वहां से बुरांश के फूल लाकर सबसे पहले इष्ट देवता के मंदिर में अर्पित कर मन्नतें मांगी। इसके बाद दोबारा पंचायती आंगन में एकत्रित होकर लोगों ने हारुल नृत्य किया। मान्यता के अनुसार बिस्सू से पहले आने वाली संक्रांति को ग्रामीण एकत्र होकर जंगलों से बुरांश के फूलों लाकर देवता के चरणों मे अर्पित करते हैं। ग्रामीण गोपाल, दिनेश तोमर, सालकराम जोशी, विरेंद्र जोशी, अर्जुन दत्त जोशी, राजेंद्र जोशी, अजवीर चौहान, जगदीश भारती, नंदलाल भारती आदि का कहना है कि इन दिनों हर तरफ फसल लहलहाती नजर आती है। इसके चलते फसल का कटान करने से पूर्व लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। उधर, फुलियात के बाद ग्रामीणों ने पंचायत आंगन में हारुल नृत्य कर पर्व का जश्न मनाया। बिस्सू के लिए घरों में पकवान तैयार किए जा रहे हैं और लोगों में बिस्सू मनाने को लेकर काफी उत्साह है।
Check Also
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन
चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …