हरिद्वा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो आर्यनगर चौक से दोपहर सवा बजे शुरू हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। उनका रथ एक घंटे बाद कार्यक्रम स्थल ऋषिकुल मैदान पर पहुंचा। रोड शो के माध्यम से पार्टी ने अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश की। हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में प्रचार के लिए शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शहर में रोड शो किया। रोड शो सवा बजे आर्यनगर चौक से आरंभ हुआ। इस दौरान आर्यनगर चौक के निकट एक बैंकट हॉल, वेद मंदिर, खन्ना नगर, प्रेमनगर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, गोविंदपुरी कालोनी के मुख्यद्वार के सामने, पुराने रानीपुर मोड़ आदि पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
भाजपा ने जेपी नड्डा के रोड शो दिखायी अपनी ताकत
5