रूद्रपुर(आरएनएस)। पांच सूत्रीय मांगों का लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 19 फरवरी से चल रहा अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगरपालिका परिसर में धरना दे रही हैं। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवकाश में भी धरने में डटी रही। न्यूनतम मानदेय 18 हजार प्रतिमाह करने, रिटायरमेंट में दो लाख देने का प्राविधान करने, इण्टर पास आंगबाड़ी कार्यकर्ता का 50 वर्ष बाद मानदेय बढ़ाने, गोल्डन कार्ड जारी करने, मिनी आगनबाड़ी उच्चीकरण का जीओ जारी करने की मांग की। आरोप लगाया कि लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन शासन, प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। मजबूरन आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। आंदोलनकारी पोषण ट्रेकर, बीएलओ, पल्स पोलियो का काम भी नहीं कर रहे हैं। कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं सुनी गई तो सड़कों में उतरेंगे। इस मौके पर रूकमणि धामी,उर्मिला देवी,मीरा रस्तोगो सावित्री देवी, मीना देवी, राजकुमारी, बलवंत कौर, कमलजीत कौर, चन्द्रावती, मीरा मनकिन्दर कौर, विनीता राणा, सुनीता देवी आदि मौजूद थे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …