पौड़ी(आरएनएस)। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने शिक्षामंत्री से मुलाकात कर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याएं हल करने की मांग उठाई है। सोमवार को खिर्सू में आयोजित एक कार्यक्रम में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय सचिव सीताराम पोखरियाल ने शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकार द्वारा विभागों में लंबे समय से रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए पात्रता में शिथिलीकरण की व्यवस्था प्रदान की है। शिथिलीकरण की व्यवस्था इस 30 जून तक ही मान्य है। लेकिन शिक्षा विभाग में अभी तक किसी भी पद पर इसका लाभ नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में रोष बना हुआ है। कहा कि विभाग में निदेशालय और मंडल स्तर पर विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की गोपनीय आख्याएं नहीं पहुंचने से पदोन्नतियां नहीं हो पा रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से जल्द ही कर्मचारियों की समस्याएं हल करने की मांग उठाई।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …