ज्यादातर लड़कियां इस बात से इत्तेफाक रखती होंगी कि मेकअप करना जितना सुखद महसूस होता है, उनके किट्स को साफ करना उतना ही सरदर्द देता है. नतीजतन हम उन्हें साफ करने में आलस कर जाते हैं और अगली बार फिर मेकअप ब्रश, स्पंज या दूसरे एक्सेसरीज को बिना साफ किए ही इस्तेमाल करने लग जाते हैं. अगर आप में भी यह आदत है, तो समय आ गया है कि इसे तुरंत बदल लिया जाए. हेल्दी स्किन को बढ़ावा देने के लिए मेकअप किट की साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है क्योंकि इनमें बैक्टीरिया और कीटाणुओं का खतरा बढ़ सकता है. आइये जानते हैं मेकअप किट्स और ब्रशेज को साफ करने का सही तरीका.
मेकअप किट की सफाई कैसे रखें?
1. मेकअप ब्रश नियमित रूप से साफ करें
स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए ब्रश को नियमित रूप से साफ़ करें. इसके लिए हल्के ब्रश क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास ये नहीं है, तो हल्के साबुन और गर्म पानी का घोल भी बना सकते हैं. ब्रशेज को इस मिक्स्चर में घुमाएं और अच्छी तरह से धोने के बाद हवा में सूखने दें.
2. क्रीम और लिक्विड प्रोडक्ट को साफ करें
क्रीम या लिक्विड बेस्ड वाले प्रोडक्ट बैक्टीरिया के खतरे के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं. खासतौर से स्पंज को साफ करने के लिए अल्कोहल स्प्रे या विशेष मेकअप सैनिटाइजिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.
3. डिस्पोजेबल एप्लिकेटर
मस्कारा और लिप ग्लॉस जैसे प्रोडक्ट्स के लिए, जब भी संभव हो डिस्पोजेबल एप्लिकेटर का इस्तेमाल करें. खासकर पार्लर में इन बातों का ध्यान रखें, इससे दूसरे व्यक्ति में इंफेक्शन को रोकने में मदद मिलेगी.
4. पाउडर प्रोडक्ट की सफाई
पाउडर-बेस्ड प्रोडक्ट, जैसे आईशैडो और ब्लश, को अल्कोहल बेस्ड टोनर से भी साफ किया जा सकता है. उत्पाद की सतह पर हल्के से अल्कोहल बेस्ड टोनर छिडक़ें और इसे हवा में सूखने दें. ध्यान रखें कि ज्यादा स्प्रे न करें इससे प्रोडक्ट खराब हो सकता है.
5. मेकअप बैग साफ रखें
मेकअप बैग में धूल और गंदगी न जमा होने दें. बैग को खाली करें और अंदर बाहर दोनों ओर एक नम कपड़े से पोंछ लें. मेकअप प्रोडक्ट्स को वापस रखने से पहले खुली हवा में पूरी तरह से सुखा लें.
6. हाथ जरूर धोएं
मेकअप अप्लाई करने से पहले हाथ जरूर साफ कर लें. ऐसा करने से चेहरे और मेकअप प्रोडक्ट्स पर बैक्टीरिया के खतरे को रोकने में मदद मिलती है.
7. एक्सपायरी डेट चेक करें
कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ कुछ समय के लिए ही होती है. इसलिए एक्सपायर्ड प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें इससे डिहाइड्रेशन या इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …