देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले बार्डर पर सघन चेकिंग और अपराधियों पर संयुक्त कार्रवाई को लेकर पुलिस की बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में फरार और इनामी अपराधियों के रिकार्ड भी आदान प्रदान किया गया।
मंगलवार को पटेल भवन में आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल की अध्यक्षता में बार्डर मीटिंग हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर व शिमला के अफसर शामिल हुए। मीटिंग में चुनाव के दौरान बार्डर पर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग करने पर सहमति बनी। इसके साथ ही नशा तस्करी और चुनाव के दौरान शराब तस्करी आदि रोकने की रणनीति भी बनाई गई। आईजी ने राज्य में रेंज के तहत बार्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगवाने का निर्देश एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और उत्तरकाशी को दिया। कई अन्य मुद्दों पर भी इस दौरान चर्चा हुई।
लोकसभा चुनाव की तैयारी पर आईजी ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस बार्डर मीटिंग की
3
previous post