Tuesday , November 26 2024

बसंत पंचमी पर स्कूलों में किया सरस्वती का पूजन

हरिद्वार(आरएनएस)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार में मां सरस्वती पूजन और बसंतोत्सव पर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक दीपक सिंघल, विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेन्द्र दत्त अंथवाल, अमरनाथ सैनी, रणधीर, विष्णु, कमल रावत, हिमानी शर्मा, नीरज, लीना एवं कन्या भारती आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अगले चरण में हवन यज्ञ के द्वारा विद्यारम्भ संस्कार का प्रारंभ किया गया। हवन यज्ञ में रूद्र प्रताप शास्त्री, तारा दत्त जोशी, दिनेश और मनीष शर्मा पुरोहित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि गुरुवार से विद्यालय में नए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं कोई भी नए छात्र छात्रा नए प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इधर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में सरस्वती पूजन के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात विद्यालय के बसंत पंचमी के अवसर पर कई कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल सिंह, विद्यालय के प्रबंधक जगपाल, शिशु मंदिर प्रबंध समिति के कौशल किशोर मित्तल, विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल, भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश कार्यालय हेमराज, शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य करनेश सैनी और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। मंच संचालन नेहा जोशी और स्वीटी राय ने किया।

About admin

Check Also

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि

श्रीनगर/देहरादून, 25 नवम्बर 2024 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नाम पर …