देहरादून(आरएनएस)।मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया किया कि जिन विभागों की योजनाओं में व्यय प्रगति कम है ऐसे सभी विभाग 20 फरवरी तक व्यय प्रगति को शत्प्रतिशत् करना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया यदि किसी विभाग का व्यय हेतु मद परिवर्तित किया जाना है तो वे एक सप्ताह के भीतर पत्रावली भेजें। राज्य सैक्टर की समीक्षा करते हुए उन्होंने न्यून प्रगति वाले विभागों वन, जल निगम को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी योजनाओं में जिन विभागों की प्रगति कम है ऐसे सभी विभागों को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 20-सूत्री कार्यक्रम में पीएमजीएसवाई के डी श्रेणी में रहने तथा बाल विकास विभाग को सी श्रेणी में रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। माह जनवरी में जिला योजना में प्रगति 84.84 प्रतिशत्, राज्य योजना में प्रगति 74.66 प्रतिशत्, केन्द्र पोषित योजना में प्रगति 91.26 प्रतिशत्, वाह्य सहायतित योजना में प्रगति 56.74 प्रतिशत् रही।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक श्रम आयुक्त के.के गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी पी.एस भण्डारी, अधि.अभि. सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …