विकासनगर(आरएनएस)। जौनसार बावर के अस्पतालों की बिगड़ी सेहत को सुधारने की मांग स्थानीय बाशिंदों ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से की है। भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि पूरे क्षेत्र में दो सीएचसी, चार पीएचसी समेत दो दर्जन से अधिक स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं, लेकिन कहीं चिकित्सकों का अभाव तो कहीं संसाधनों की कमी मरीजों की जिंदगी के आड़े आ रही है। भाजपा क्वांसी मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सीएचसी चकराता में सर्जन का पद सृजित है, लेकिन ऑपरेशन थिएटर की सुविधा नहीं है। जिसके चलते कुछ साल पूर्व वहां तैनात सर्जन का तबादला अन्यत्र कर दिया गया। जबकि सीएचसी साहिया में ऑपरेशन थिएटर तो उपलब्ध है लेकिन सर्जन की तैनाती नहीं की गई है। यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का है। बताया कि सीमांत कस्बे त्यूणी के पीएचसी में मात्र एक चिकित्सक के सहारे संचालित हो रहा है। पीएचसी कालसी में संसाधनों का अभाव है। क्षेत्र के अधिकांश उप स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन हैं। कहा कि अस्पतालों में संसाधनों की कमी का खामियाजा स्थानीय जनता को भुगतना पड़ता है। पूरे क्षेत्र में अल्ट्रा साउंड की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को विकासनगर, देहरादून की दौड़ लगानी पड़ती है। खासकर गर्भवती महिलाओं को नियमित अल्ट्रा साउंड कराने के लिए सौ से डेढ़ सौ किमी की दूरी नापनी पड़ती है। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान अस्पतालों में संसाधनों की कमी घायलों की जान पर भारी पड़ जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती समेत अन्य संसाधन मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश कुमार, पार्वती देवी आदि शामिल रहे।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …