नई टिहरी(आरएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की लम्बगांव पार्टी ब्रांच कमेटी की बैठक एक लॉज में कामरेड चन्द्रमोहन रांगड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रतापनगर क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष जाहिर किया गया। बैठक ने पार्टी व जन संगठनों की गतिविधियों को प्रतापनगर क्षेत्र में गतिशील करने के लिए चर्चा के बाद कई निर्णय लिए गए। ब्रांच कमेटी बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति का मुद्दा प्रमुखता से पार्टी सदस्यों ने उठाया। उन्होंने सीएचसी चौंड से दो सप्ताह पूर्व गर्भवती महिला को बौराड़ी रेफर करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यदि सीएचसी चौंड में स्वीकृत पदों के अनुरुप डॉक्टरों की तैनाती होती तो, गर्भवती महिला व उनके बच्चे की जान बच सकती थी। लेकिन आश्चर्य की बात है कि स्वीकृत दस पदों में से एक भी डाक्टर का उपस्थित न होना स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है। बैठक ने निर्णय लिया कि तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर सभी स्वीकृत पदों पर तत्काल नियुक्ति की मांग की जायेगी। यदि डाक्टरों की तैनाती नहीं की गई, तो क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद आंदोलन किया जायेगा। ब्रांच सचिव कामरेड सुमेर सिंह रावत के बैठक का संचालन किया। राज्य कमेटी सदस्य कामरेड भगवान सिंह राणा सहित बैठक में सुमेर सिंह रावत,चन्द्रमोहन रांगड़,महीम रतूड़ी,देवेन्द्र पोखरियाल,संजय रावत व कुंवारी कलूड़ा उपस्थित रहे।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …