चम्पावत(आरएनएस)। लोहाघाट, बाराकोट और गुमदेश क्षेत्र में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी छमनियां में कमांडेट धर्मपाल सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान कई स्टाल लगाए गए। जिसमें स्थानीय उत्पादों की बिक्री की गई। कार्यक्रम में बोरादौड़, रस्साकस्सी, सुई धागा दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर रेस, स्पून रेस, बाल थ्रो आदि प्रतियोगिताएं की गई। पुलिस थाने में एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में, तहसील में एसडीएम रिंकू बिष्ट के नेतृत्व में, लोहाघाट ब्लाक में बीडीओ अशोक अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका बाराकोट ब्लाक में बीडीओ खजान चन्द्र जोशी ने गणतंत्र दिवस पर स्वच्छता अभियान का संचालन किया। यहां पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर फत्र्याल, एडीबीओ जाकिर हुसैन, डीपीओ सुनील गुप्ता आदि रहे। खेतीखान के इंद्रा पार्क में सीएल वर्मा की अध्यक्षता में प्रदीप जोशी, राजेश ओली, गोपाल मनराल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …