हरिद्वार(आरएनएस)। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अब 12 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। मंगलवार की देर रात एसएसपी ने ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 32 दरोगाओं का एसएसपी ने तीन दिन पहले ही ट्रांसफर किया था। एसआई विजय कुमार थपलियाल को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की, ऋषिकांत पटवाल को एसपी सिटी कार्यालय से कोतवाली नगर, एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से प्रदीप राठौर को कोतवाली रुड़की, एसपी देहात कार्यालय से प्रदीप कुमार को कोतवाली मंगलौर, महिला एसआई सीमा आर्या को खानपुर थाने से थाना बहादराबाद, कल्पना शर्मा को बहादराबाद से खानपुर, रेखा पाल को गंगनहर कोतवाली से एसपी देहात कार्यालय, प्रीति तोमर को कोतवाली मंगलौर से कोतवाली रुड़की, थाना बहादराबाद से नीलम को कोतवाली मंगलौर भेजा गया। महिला अपर उप निरीक्षक राजेश कुमारी को एएचटीयू कार्यालय हरिद्वार से महिला हेल्पलाइन हरिद्वार, खानपुर थाने से एएसआई विजय सिंह का कोतवाली रानीपुर व बालम सिंह का पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की ट्रांसफर किया गया है।
12 दरोगाओं इधर से उधर
5