Sunday , November 24 2024

खासकर सर्दियों में शरीर के लिए मालिश होता है फायदेमंद, जानें इसे करने का नियम

मालिश करने के कई अनके फायदे मिले हैं. आयुर्वेद के मुताबिक शरीर पर मालिश करने के कई सारे फायदे होते हैं. बड़े हो या बच्चे मालिश का खास महत्व है. सर्दियों में शरीर में दर्द भी होने लगते हैं जिसके कारण शारीरिक स्वास्थ्य बेहद जरूरी है. शरीर को डिटॉक्स करने के लिए और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए मालिश बेहद जरूरी है. मालिश से मांसपेशियों की ऐंठन और दर्द दोनों कम होने लगता है. साथ ही साथ चिंता, तनाव और डिप्रेशन भी कम होने लगता है. मालिश करने से शरीर की थकान भी दूर हो जाती है. और नींद भी अच्छी आती है. यह बीपी कंट्रोल करने के साथ-साथ नींद के लिए भी अच्छा होता है.
मालिश करने के अनेक फायदे हैं. आज आपको बताते हैं मालिश के दौरान इन गलतियों को बिल्कुल भी न करें.
नहाने से पहले तेल से करें मालिश
सर्दियों में अगर आप नहाने से पहले मालिश करेंगे तो शरीर में गर्मी बनती है. ऐसा करने से आपको ठंड नहीं लगेगा. इससे शरीर से टॉक्सिन्स भी निकलता है और गंदगी भी बाहर निकलती है.
नहाने के बाद घी का करें इस्तेमाल
नहाने के बाद घी से शरीर को मालिश करें. एक चम्मच घी लें और उसे शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगाएं. इससे आपकी त्वचा ग्लो करेगी. साथ ही शरीर से खुशबू आएगी और चेहरे का तेज बढ़ेगा. नहाने के बाद अगर तेल लगा लेंगे तो चिपचिपा फिल होगा.
रात में मालिश करें तो यह तरीका अपनाएं
सर्दियों में रात के वक्त मालिश करके के आराम से गर्म पानी से नहा सकते हैं. अगर रात के वक्त घी से शरीर का मालिश करेंगे तो घी त्वचा पर जम जाएगा. जिसके कारण बीमार पडऩे के चांसेस बढ़ जाते हैं.
मालिश करने के बाद नॉर्मल पानी से नहाएं
नहाने से आधा घंटा पहले मालिश करें और उसके बाद ही नहाएं. नहाने के लिए सादे पानी का इस्तेमाल करें. ठंडा पानी का नहीं. नॉर्मल पानी से नहाएंगे तो शरीर को कई तरह से फायदा होगा.

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …