Friday , November 22 2024

उत्तरकाशी जिले में एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटकों से कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 और 2.7 मापी गयी।  उत्तरकाशी जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह 08:30 बजे आये भूकंप की तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.8 और मापी गयी। भूकंप का केंद्र हुण्ड तहसील के कनवा में 30.78 उत्तरी  अक्षांश और 78.40 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई  में रहा। अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद 09:32 बजे भूकम्प का दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.7 रही। दूसरी बार आये भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के उत्तरो में 30.83 उत्तरी अक्षांश और 78.48 पूर्वी  देशान्तर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। दो बार भूकंप के झटके महसूस होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल दूरभाष एवं व्हाट्सएप/वायरलैस के जरिए सभी तहसीलों, पुलिस थाना, चौकियों और राजस्व उपनिरीक्षको को अलर्ट किया गया है। भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की अबतक खबर नहीं मिली है। टीमों को अलर्ट किया गया है। गौरतलब हो बीते कई महीनों में उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके आते रहे हैं। उत्तरखंड भूकंप के अति-संवेदनशील जोन में आता है और हिमालयन रेंज में प्लेट टेक्टोनिक्स के चलते भूकंप के झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …