Friday , November 22 2024

इस बार की दिवाली अपने पक्के घर में मनाएंगे वनराजी परिवार:  पीएम मोदी  

चम्पावत(आरएनएस)।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंबे समय से जंगल में रह रहे वनराजी परिवार आने वाली दिवाली अपने पक्के घरों में मनाएंगे। वनराजी परिवारों को सरकार की हर योजना का अब लाभ दिया जाएगा। वर्चुअली जनसंवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन को सुन वनराजी परिवार भावुक हो गए। 35 वनराजी परिवारों ने पीएम को लाइव सुना। सोमवार को टनकपुर के पालिका सभागार में चम्पावत के दूरस्थ क्षेत्र खिरद्वारी के 35 वनराजी परिवारों के 144 लोग पीएम मोदी के वर्चुअल जनसंवाद कार्यक्रम का हिस्सा बने। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें उनके विकास को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार की दिवाली सभी वनराजी परिवार अपने पक्के आवास में मनाएंगे। कहा कि सभी को पक्का घर, हर-घर जल, हर घर नल, गांव तक सड़क, हर घर बिजली, शिक्षा के लिए हॉस्टल, कौशल विकास, दूरदराज गांव तक मोबाइल नेटवर्क, मेडिकल यूनिट, उन्नत आजीविका सहित तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पीएम ने कहा कि वनरावतों ने लंबा संघर्ष किया है, अब उनके संघर्षों का परिणाम सरकार धरातल पर उतारेगी।

ये लोग रहे मौजूद:  

टनकपुर। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, मंडल महामंत्री पूरन मेहरा, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, मंदिर समिति भूतपूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय, एसडीएम आकाश जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, एपीडी विम्मी जोशी, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, ऊर्जा निगम एसडीओ मयंक भट्ट, सिंचाई विभाग एसडीओ आरके यादव आदि रहे।

About admin

Check Also

चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका

चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …