HamariChoupal,26,03,2025
गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है इस मौसम में हर कोई बढ़ रहे तापमान से निजात पाने के तरीके खोज रहे है। वहीं पर गर्मियों में हर किसी को ठंडे पानी की तलब रहती है इसलिए वे ठंडे पानी की तलाश करते है। फ्रिज का पानी मिल पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता है खासकर बैचलर के लिए। कई बार लाइट नहीं रहे तो शायद ही आपको फ्रिज का ठंडा पानी नसीब हो। इन सभी चीजों से हटकर हमारा देसी तरीका यानि मटके का पानी आज लोकप्रिय है। मटके का पानी सेहत के साथ गर्मी के तापमान के लिए भी बेस्ट होता है। ऐसे में इस मौसम में अगर आप मटके का पानी हमेशा के लिए ठंडा रखने की सोच रहे है तो आज हम आपको खास ट्रिक्स के बारे में जानकारी देंगे।
इस ट्रिक से कूल करें मटके का पानी
यहां पर आप मटका का पानी कूल करने के लिए यहां पर बताई जा रही ट्रिक को आजमा सकते है जो इस प्रकार है…
इसके लिए आपको एक चम्मच नमक और एक चम्मच सफेद सिरके की जरूरत होगी।
नमक में सिरका मिलाकर एक पेस्ट तेयार कर लें।
अब, मटके को अच्छी तरह गीला कर हाथों की मदद से तैयार पेस्ट को इसपर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
करीब 5 से 7 मिनट बाद हाथों से रगड़ते हुए मटके को धो लें और फिर इसमें पानी भरकर रखें।
इतना करने पर आप देखेंगे कि पहले के मुकाबले मटके में मौजूद पानी ज्यादा ठंडा रहेगा।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें
ये ट्रिक कैसे करती काम
यहां पर गर्मी के मौसम में अगर आप मटके का पानी पी रहे है और इस प्रकार की ट्रिक अपनाई है तो इसका काम बड़ा ही आसान होता है। यहां पर मटके की सतह पर बहुत छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे पानी का वाष्पीकरण होता रहता है. इसी वजह से मटके के अंदर का पानी ठंडा रहता है। कई बार ये छिद्र बंद हो जाते हैं. ऐसे में नमक और सिरका इन्हें वापस खोलने में मदद करता है. अगली बार मटके का पानी पीते समय आप भी इस आसान ट्रिक को आजमाकर देख सकते हैं। इस खास ट्रिक से आपको फायदा मिलता है।