Friday , November 22 2024

ओएनजीसी द्वारा हिमगिरी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

ओएनजीसी द्वारा हिमगिरी सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया. हिमगिरि सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया ।
क्राफ्ट प्रोफेशनल लर्नर्स देहरादून के छात्रों ने भी इस सांस्कृतिक महोत्सव में हिस्सा लिया.
क्राफ्ट प्रोफेशनल लर्नर्स देहरादून ने 4 अलग-अलग संग्रह प्रस्तुत किए:
पहला- पारंपरिक शैली वाली पहाड़ी पोशाकें
दूसरा- राजस्थान और गुजरात से प्रेरित बंजारा कलेक्शन
तीसरा-ताजमहल से प्रेरित ताज संग्रह
चौथा – ब्लू पॉटरी जयपुर ब्लू पॉटरी की शिल्प कौशल से प्रेरित है,
जिनमें से प्रत्येक परिधान को हाथ से पेंट किया गया है और हाथ से सिला गया है। पूरा संग्रह एक कहानी कह रहा है पारंपरिक फैशन का आधुनिक फैशन से मिलन।

सभी थीम और डिज़ाइन इन युवा उभरते डिजाइनरों द्वारा विकसित और तैयार किए गए हैं।
शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी क्राफ्ट प्रोफेशनल लर्नर्स देहरादून के प्रमुख स्थानों पर स्थित है जैसे एस्टले हॉल और सुधोवाला देहरादून,
क्राफ्ट प्रोफेशनल लर्नर्स भारत के युवाओं को फैशन डिजाइन, इंटीरियर में शिक्षित करना और डिज़ाइन और एनीमेशन वीएफएक्स और 3 डी की एक विस्तृत श्रृंखला मॉडलिंग में प्रशिक्षित करना इस संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …