हरिद्वार(आरएनएस)। हरकी पैड़ी क्षेत्र में पिता के द्वारा लावारिस हालत में छोड़ दिए गए फिरोजाबाद यूपी के किशोर को मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने उसकी मां को खोजकर सौंप दिया। बेटे के साथ हुई घटना को लेकर असहज हुई मां बार-बार हरिद्वार पुलिस का शुक्रिया अदा करती रही। देर शाम बेटे को लेकर मां रवाना हो गई। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि एएचटीयू के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, आरक्षी दीपक चंद, जितेंद्र को तीन तारीख को हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाट पर दस साल का बालक लावारिस अवस्था में मिला था। ठंड में ठिठुर रहे बालक को तुरंत बाल कल्याण समिति के पेश कर बाल गृह भेजा गया था। बातचीत में बालक ने खुद को फिरोजाबाद यूपी का निवासी बताया था। जानकारी दी थी कि उसकी मां तीन वर्ष के भाई बहन को लेकर गाजियाबाद में अपने मायके चली गई थी। 31 तारीख को उसका पिता ही उसे यहां लेकर पहुंचा था। सुबह गंगा घाट पर जब वह सोकर उठा था तब उसके पिता गायब था। सीओ ने बताया कि मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने गाजियाबाद में रह रही मां से संपर्क साधा। मां अपने परिजन के साथ यहां पहुंच गई। बालक को मां के सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि पिता शराब के नशे का आदी है और बेटे को यहां छोड़कर चला गया था। बालक भीख मांगकर गुजर बसर कर रहा था।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …